मुख्यमंत्री ने किया वार्षिक स्कूल पत्रिका दीपायन का विमोचन
पिंजौर, 22 नवंबर (निस)
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल एचएमटी पिंजौर की वार्षिक पत्रिका दीपायन के 23वें संस्करण का मुख्यमंत्री नायब सिंह ने विमोचन किया। प्रिंसिपल डा. पीयूष पुंज ने बताया कि विमोचन समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष डॉ केए. पाठक, कर्नल एनआर बबरवाल (सेवानिवृत्त) सदस्य, मुख्य संपादक परमजीत कौर, निखिल, प्रिंस मृदुला भी उपस्थित थे। पत्रिका का संस्करण द्रित्याधरोहर समग्र विकास की विरासत शीर्षक के अंतर्गत प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने स्कूल के समग्र विकास की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा इस महत्वपूर्ण समय में शिक्षा के प्रति समर्पण और एकता को बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों और छात्रों के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ. पीयूष पुंज ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सभी छात्रों के साथ-साथ उन सभी का उत्साहवर्धन करेगा जो इस पत्रिका के निर्माण में सहयोगी रहे।