गुरुपर्व पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ शुरू
चंडीगढ़/संगरूर 27 नवंबर (हप्र/निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को धूरी में जनसभा कर ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ और ‘घर-घर आटा दाल योजना’ की शुरुआत की। उन्होंने 5 बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के पास सौंपे।
केजरीवाल ने कहा कि आज पवित्र दिन है। गुरु नानक देव की जयंती है। मुझे खुशी है कि बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत आज के दिन की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली की सरकार गुरु साहब की शिक्षाओं पर चल रही है। गुरु जी का सबसे बड़ा संदेश गरीबों की मदद करना था और आप सरकार वही कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन अमृतसर से महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब के लिए रवाना हुई है। ट्रेन में अमृतसर के करीब 300 तीर्थयात्री, जालंधर के 200 और धुरी के 500 तीर्थयात्री श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 महीनों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इनमें से 13 हजार श्रद्धालु ट्रेन से जाएंगे। हर 8 दिन के बाद एक ट्रेन चलेगी, जिसमें 1040 यात्री सफर कर सकेंगे। बाकी श्रद्धालु बसों से तीर्थयात्रा पर जाएंगे। रोजाना दस बसें चलेंगी।