मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री ने टेका माथा, भंडारा हाल का किया दौरा

06:39 AM Apr 02, 2025 IST
मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित भंडारा हाल का दौरा करते मुख्यमंत्री नायब सैनी।- हप्र

पंचकूला, 1 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को प्राचीन चंडी माता मंदिर में मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित भंडारा हाल का दौरा किया। ट्रस्ट के चेयरमैन अमित जिंदल ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाता है और आसपास स्लम एरिया के जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं भोजन दिया जाता है। कई अन्य सामाजिक एवं धार्मिक कार्य समय समय पर ट्रस्ट द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ एवं निष्काम सेवा कार्यों की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानानंद गुप्ता, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, महापौर कुलभूषण गोयल, ट्रस्ट के चेयरमैन अमित जिंदल, प्रधान तेजपाल गुप्ता, ट्रस्टी कैलाश मित्तल, धर्मपाल सिंगला, रूपाली जैन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार को नवरात्रों के मौके पर चंडी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे । इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन यज्ञ में शिरकत करते हुए आहुति भी डाली। उधर चैत्र नवरात्र मेले के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 23 लाख 31 हजार 550 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

Advertisement

Advertisement