For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री ने लांच किया ‘ड्रग्स फ्री हरियाणा’ गाना

08:48 AM Oct 28, 2024 IST
मुख्यमंत्री ने लांच किया ‘ड्रग्स फ्री हरियाणा’ गाना
Advertisement

पानीपत, 27 अक्तूबर (वाप्र)
मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नशामुक्ति के लिए नवीन पुनिया का गाना ‘ड्रग्स फ्री हरियाणा’ लांच किया । इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा,पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना भी उपस्थित रहे। इस गाने को नवीन पुनिया ने गाया है और प्रवीण मुखीजा ने इसका संगीत दिया है। गाने को नवीन लाम्बा ने लिखा है। नवीन पुनिया ने बताया कि उनके इस गाने का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के युवाओं को नशे से दूर रखना है। गाने में हरियाणा को नशे से बाहर करने की अपील भी की गई है। गौरतलब है कि नवीन पूनिया भारत की हैंडबाल टीम के कप्तान भी हैं और एशियन गेम्स में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी सेकेंड में निर्णायक गोल करके मेडल दिलवाया था। नवीन पूनिया हरियाणा में नशा मुक्त अभियान के तहत इस से पहले भी कई गाने नशे के विरुद्ध निकाल चुके हैं। इसके अलावा नवीन पूनिया ने अन्य गाने भी गाए हैं। गाने को वरिष्ठ आईपीएस पंकज नैन की उपस्थिति में हरियाणा उदय कार्यक्रम के माध्यम से लांच  किया गया।

Advertisement

युवाओं के लिए खोले चेतना के द्वार
मैराथन में रविवार को प्रदेश सहित अन्य प्रांतों के धावकों ने भी भाग लिया। प्रशासन और सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की और से आगंतुकों को शानदार व्यंजन प्रस्तुत किये गये। लोगों रसगुल्ले, जूस, कढी चावल, आलू पूरी, बिस्कुट, फल- फ्रूट का आनंद लिया। बैंकों, स्कूलों, कॉलेजो व विभिन्न संगठनों की भी इस सफल आयोजन में अहम योगदान रहा। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने इस सफल आयोजन के लिए सभी संगठनों , प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी व उनका आभार प्रकट किया। डीसी ने बताया की इस प्रकार के आयोजन लोगों की चेतना को जागरूक करते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। इस प्रकार के आयोजन से खास तौर पर युवाओं को एक नया मार्ग मिलता है जो उनके जीवन का मार्ग दर्शन करता है। मैराथन के नोडल अधिकार डॉ. पंकज ने बताया कि सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा वे सभी संस्थाएं बधाई की पात्र है। फैला उजियारा फाउंडेशन की अध्यक्षा कुमारी रंजिता कौशिक ने बताया कि उन्होंने धावकों के लिए प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement