मुख्यमंत्री ने किये शिलान्यास
शिमला, 3 सितंबर (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां के मेला मैदान में जनसभा को सम्बोधित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 314.75 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।
इसमें 89.66 करोड़ रुपये लागत के लोकार्पण और 225.09 करोड़ रुपये लागत के शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पच्छाद की बस्तियों और बाग पशोग, कथैर, नैना टिक्कर आदि बस्तियों के लिए 8.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील पच्छाद में 1.17 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना गी मतलाना के संवर्धन कार्य, 42.46 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना टिक्कर, सेर भरल के संवर्धन कार्य और ग्राम पंचाचत धार टिकेरी के गांव सिक्कां के लिए 24 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं तथा नई बुलंदिया छुई हैं। उन्होंने कहा कि 6 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल के लोगों, कोरोना योद्धाओं, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना सन्देश देंगे।