‘मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण महाकुंभ में किया वादा निभाया’
करनाल, 29 नवंबर (हप्र)
धौलीदारों को जमीन का मालिकाना हक मिलने पर ब्राह्मण धर्मशाला में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भगवान परशुराम महाकुंभ के संयोजक सुनील शर्मा डूडीवाला ने कहा कि सालों पहले दान में मिली धौली की जमीन का मालिकाना हक व बेचने का अधिकार ब्राह्मण समाज को मिल गया है। इससे हजारों ब्राह्मण परिवार लाभान्वित होंगे।
इस संदर्भ में वित्तीय आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 दिसंबर, 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज को 1700 एकड़ धौली की जमीन के मालिकाना हक दिलाने की घोषणा की थी।
अब दान में मिली जमीन बेचने पर भी कोई रोक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। भगवान परशुराम महाकुंभ आयोजन समिति के सदस्य एवं ब्राह्मण सभा करनाल के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि ब्राह्मण समाज मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना, मुख्यमंत्री ने पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देना, भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना,1700 एकड़ निजी जमीन धौलीदारों को देना, करनाल में फव्वारा चौक का नाम भाई मतीदास-सती दास छिब्बर, पुराने परशुराम चौक का सौंदर्यीकरण, परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग, करनाल की ब्राह्मण धर्मशालाओं के लिए कुल 31 लाख रुपये देने की घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं।
इस मौके पर कुलदीप कौशिक गोहाना, एडवोकेट राजेश कौशिक, ब्राह्मण सभा के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, मीडिया सचिव मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, रोशन लाल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।