मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री ने नए साल पर त्यागी बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी, मंत्री भ्ाी छोड़ेंगे

07:11 AM Jan 02, 2025 IST
फाइल फोटो

शिमला, 1 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए साल के मौके पर स्वेच्छा से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया। शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुक्खू ने कहा कि उन्होंने इसके लिए एक फॉर्म भरकर सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया है और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी इसी फैसले का पालन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग धनवान हैं, लेकिन राज्य की सरकार गरीब है। उन्होंने अपील की कि यदि राज्य के वे सभी लोग जो बिजली का वास्तविक बिल भर सकते हैं, स्वेच्छा से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ देते हैं, तो इससे हिमाचल बिजली बोर्ड को सालाना 200 करोड़ रुपये की आय हो सकती है। सुक्खू ने बताया कि उनके नाम पर पांच मीटर हैं और वे इन सभी मीटरों पर बिजली सब्सिडी नहीं लेंगे। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने भी बिजली की सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया है, जो अलग-अलग फॉर्म भरकर लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से संपन्न सभी लोगों से भी अपील की कि वे बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दें ताकि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वेच्छा से लिया जा रहा है, और इसे किसी पर भी जबरन नहीं लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 2200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ और प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार कड़े कदम उठाते हुए प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए काम करेगी।

Advertisement

Advertisement