मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री ने जनता को दी नई-नई सौगातें : शशि रंजन परमार

11:18 AM Nov 06, 2023 IST
भिवानी के गांवों में रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
तोशाम से पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा को कई नई योजनाओं की सौगात दी है, इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना, हरियाणा अंत्योदय परिवार योजना आदि शामिल हैं। परमार रविवार को तोशाम हलके के गांव अलखपुरा में शहीद सुरजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गांव लोहानी, आसलवास दुबिया, भाखड़ा, आजाद नगर, जुई खुर्द, जुई बिचली, ढाँगर, ढाबढाणी, लालावास, पोहकरवास, हसान, साहलेवाला, धारवानबास, सुंगरपुर, ढाणी कतवार, छपार रांगढाण, बिड़ौला, मंढाण, मिरान, दूल्हेड़ी, ढाणी रिवासा, तोशाम आदि गांवों में लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से की गई घोषणाएं जनता की भलाई के लिए हैं और गरीब लोगों को ऊपर उठाने के लिए लागू की जा रही हैं। इस दौरान महेंद्र लोहानी, रामनिवास भाखड़ा, सत्यनारायण फौजी, राजेंद्र गांधी जुई, मास्टर कृष्ण जांगड़ा, हरनारायण शर्मा, बलवान स्वामी, जिला उपाध्यक्ष रमेश लालावास, मुकेश, संदीप नाई हसान, मंजीत, मुकेश वालिया ढाणी कतवार, रामफल बनेटा धारवानबास, बिजेंद्र वाइस चेयरमैन, जिले सिंह धारवानबास व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement