मुख्यमंत्री ने अबोहर निवासियों को दी 119.16 करोड़ रुपये की सौगात
बठिंडा, 5 दिसंबर (निस)
अबोहर शहर के निवासियों को बड़ी सौगात देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज जल आपूर्ति और सीवरेज परियोजना जनता को समर्पित की, जिससे शहरवासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं शहरवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि 27.06 करोड़ रुपये की लागत वाली जल आपूर्ति परियोजना अबोहर शहर की 100 प्रतिशत आबादी की जल आवश्यकताओं को पूरा करेगी। 92.10 करोड़ रुपये की लागत वाली सीवरेज परियोजना 100 प्रतिशत जनसंख्या को लाभान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि 119.16 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहर के 1.5 लाख से अधिक निवासियों को स्वच्छ और सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
हलका इंचार्ज अरूण नारंग ने बताया कि वर्ष 2016 में बनकर तैयार हुए इस वाटर वर्क्स से अब तक शहर वासियों को पीने का पूरा पानी नहीं मिल रहा था, क्योंकि नगर निगम की ओर बिजली विभाग का करीब 60 करोड़ रुपए बकाया था। जिस कारण बिजली विभाग नए वाटर वर्क्स का नया बिजली कनेक्शन मंजूर नहीं कर रहा था। जब मुख्यमंत्री मान ने निजी तौर पर मामले में रुचि दिखाते हुए हल करवाया और अब बिजली विभाग ने नए वाटर वर्क्स के लिए नया कनेक्शन जारी कर दिया है। जिससे अब पूरे शहर को लोगों की जरूरत के अनुसार हर रोज पानी मिलेगा। इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री डॉ रवजोत सिंह, हलका इंचार्ज श्री अरुण नारंग, उपकार सिंह जाखड़, एडवोकेट हरप्रीत सिह, करन नारंग, अरविंद बजाज, रघुबीर भाखर, सुनील सचदेवा, एसएसपी व जिला उपायुक्त व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।