मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री ने गंगा शंकर मिश्र के निधन पर जताया शोक

09:02 AM Jul 01, 2024 IST
फरीदाबाद में रविवार को आरएसएस हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र के निधन पर परिजनों को सांत्वना देते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, साथ हैं उद्योगमंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 30 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आरएसएस के हरियाणा प्रांत संघ प्रमुख गंगा शंकर मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी। वे रविवार को स्वर्गीय मिश्र के सेक्टर-8 स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने मिश्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन संघ व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मिश्र का जीवन अनुकरणीय रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने समस्त परिजनों को हिम्मत बंधायी। इस मौके पर मिश्र की पत्नी आदेश मिश्रा सहित उनके पुत्र प्रतीक व पुत्री पल्लवी, भाई हरि शंकर, छोटे भाई उमाशंकर, बहू ज्योति मिश्र, दामाद गौरव, भतीजा ओमकार, गांव से आये कर्नल समर सिंह व प्रेमचंद गौड़ आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ आदि ने भी स्व. मिश्र के परिजनों को सांत्वना दी।

Advertisement

Advertisement