मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लोहगढ़ हैड पर इंदिरा गांधी नहर का निरीक्षण करने पहुंचे
डबवाली, 8 अप्रैल (निस)
राजस्थान में पानी किल्लत के चलते वहां की भजन लाल सरकार का रुख पंजाब व हरियाणा से राजस्थान को जाते जलस्रोतों की ओर हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को हरियाणा की सीमावर्ती लोहगढ़ हेड पर स्थित इंदिरा गांधी नहर का निरीक्षण करने पहुंचे। वे यहां करीब 10-12 मिनट तक रुके व अधिकारियों से जल संचय क्षमता बढ़ाने को लेकर तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर पानी का अधिक सदुपयोग भी संक्षिप्त विचार का हिस्सा रहा। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित राजस्थान सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पंजाब में कई नहरों व खरी हैडों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने लोहगढ़ हैड पर मानचित्र के जरिए सिंचित किए जा रहे क्षेत्र के प्रति अधिकारियों से चर्चा की। बता दें कि गर्मी मौसम के प्रारंभ में ही राजस्थान के कई जिलों में पानी की किल्लत बन चुकी है। वहां जल घरों में पानी की कमी होने के आसार बन रहे हैं। इस दौरान पुलिस जिला के डबवाली अधीक्षक सिद्धांत जैन, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, राजस्थान से पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी व अन्य मौजूद थे।