मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अचानक चैकिंग करने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान

07:52 AM Aug 06, 2024 IST
राजपुरा में सोमवार को तहसील कांप्लेक्स में मुख्यमंत्री भगवंत मान अचानक चैकिंग करने पहुंचे। -राजेश सच्चर
Advertisement

राजपुरा, 5 अगस्त (निस)
विधायक राजपुरा नीना मित्तल परिवार के साथ विदेश दौरे पर होने के बाद आज मुख्यमंत्री भगवंत मान पटियाला जाते हुये अचानक राजपुरा तहसील कांप्लेक्स दफ्तर में आ पहुंचे । इसके बाद वहां अफरातफरी का महौल बन गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री तहसीलदार के कमरे में जा पहुंचे । वहां उन्होंने आम लोगों से रजिस्ट्री आदि करवाने में आ रही परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा डीएसपी दफ्तर के बाहर बैठे लोगों से भी मिले । कुछ शिकायतें भी मिलीं।
इस मौके पर तहसीलदार व डीएसपी सहित लगभग सभी अधिकारी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री मान ने बताया कि यहां अचानक आने का मुख्य मक्सद यही है कि आम जनता को तथा अधिकारियों को कोई परेशान आ रही है तो उसको भी देख सकें और उसका हल किया जाये। इस मौके पर उन्होंने तहसील कांप्लेक्स में तहसीलदार से रजिस्ट्री होने के बारे जानकारी प्राप्त करने के बाद बताया कि तहसीलदार के अनुसार रोजाना 30-40 रजिस्ट्रियां हो रही हैं। और आधे घंटे में ही रजिस्ट्री लोगों को मिल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपनी डयूटी सही तरीके से करने के आदेश देते हुये कहा कि कोई कोताही मिली तो सख्त एक्शन लिया जायेगा। एनओसी पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर फैसला लेंगे। इस मौके पर डीएसपी राजपुरा ब्रिकमजीत सिंह बराड़, जिला कोआर्डीनेटर शाम सुंदर वधवा, दिनेश महता, रमेश कुमार पाहूजा, अमरिंदर मीरी सहित अन्य आप नेता व अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement