मुख्यमंत्री ने मांगी पुल की एस्टीमेट रिपोर्ट
07:04 AM Jul 03, 2025 IST
Advertisement
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला जिला में जर्जर हालत के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किए गए श्यामटू-अमराला और साइट नंबर 53 बरवाला टू मौली टांगरी पुल की एस्टीमेट रिपोर्ट तत्काल भेजने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों व पुलिस उपायुक्तों/अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलों पर जो आवश्यक हों, वे कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं और तत्काल एस्टीमेट रिपोर्ट भेजें। बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इन दोनों पुलों के बारे में जानकारी दी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त रिपोर्ट मांगी।
Advertisement
Advertisement