चीफ जस्टिस त्रिलोक चौहान ने किया चमियाना के अटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा
शिमला, 13 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश त्रिलोक चौहान ने शुक्रवार को शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं व हॉस्पिटल जाने वाली सड़क का जायजा लिया है।आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते अगस्त माह में 8 विभागों की ओपीडी सेवाओं को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। लेकिन हाइकोर्ट ने हॉस्पिटल के लिए सड़क की हालत खस्ता व अन्य सुविधाओं के आभाव के कारण वहां चल रही ओपदु सेवाओं पर रोक लगा दी थी और हॉस्पिटल में मरीजों के लिए उचित सड़क बनने,आवागमन के लिए उचित व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं पूरी करने के आदेश दिए थे।
हाइकोर्ट के आदेशों के बाद हॉस्पिटल के लिए जाने वाली सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद बीते करीब एक सप्ताह पहले वहां के लिए 30 सीटर एसआरटीसी बस का सफल ट्रायल हुआ था। जिसके बाद आज मुख्य न्यायधीश ने स्वयं हॉस्पिटल जाकर सुविधाओं का निरीक्षण किया है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना बीते 12 अगस्त से आठ विभागों जिसमें कार्डियोलॉजी, यूरोलोजी, गैस्ट्रोएनलॉजी, न्यूरोलोजी, नेफ़ॉलोजी, प्लास्टिक सर्जरी व एंडोक्रिनोलोजी विभाग की ओपीडी शिफ्ट हो गयी थी।