For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटे मियां की गारंटी पूरी नहीं, बड़े मियां दो-चार और कर गये : अनुराग

09:04 AM May 27, 2024 IST
छोटे मियां की गारंटी पूरी नहीं  बड़े मियां  दो चार और कर गये   अनुराग
हमीरपुर में रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया से रूबरू होते हुए।-निस
Advertisement

हमीरपुर, 26 मई (निस)
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए ऊना में राहुल गांधी की रैली को फ्लॉप करार देते हुए राहुल गांधी द्वारा दी गई गारंटियों को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि प्रदेश में छोटे मियां की गारंटियां पूरी हुई नहीं, बड़े मियां दो-चार और गारंटियां दे गए। अनुराग ने कहा कि जैसे सुक्खू की गारंटियां कभी पूरी नहीं हुईं, वैसे ही राहुल गांधी की गारंटियों का भी सच्चाई से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक करियर जितना फ्लॉप है, उतनी ही फ्लॉप उनकी ऊना की रैली रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंच से सिर्फ झूठे आश्वासन और मुंगेरीलाल के सपने दिखाए जा रहे थे। राहुल गांधी के हिमाचल आगमन पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ने कहा कि यहां के कांग्रेसी चाह रहे थे कि राहुल गांधी न आएं, क्योंकि वह जब भी आते हैं तब इनका नुकसान करके जाते हैं। हमारे लिए तो बेहद अच्छा है कि राहुल गांधी यहां आ रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के प्रति राहुल गांधी न सिर्फ दुर्भावना रखते हैं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को हिंसात्मक कार्रवाई के लिए उकसाते भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊना में मंच से राहुल गांधी मीडिया पर हमलावर थे, उसी समय मीडिया के साथियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करना दिखाता है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर गली तक का कार्यकर्ता सच्चाई व लोकतंत्र का गला घोंटना चाहता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement