मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छत्तीसगढ़ संकट : आलाकमान के बुलावे पर बघेल फिर दिल्ली रवाना

07:20 PM Aug 27, 2021 IST

रायपुर, 27 अगस्त (एजेंसी)छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के कथित बंटवारे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आलाकमान के बुलावे पर शुक्रवार सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बघेल ​नई दिल्ली से बुधवार को ही लौटे थे। राज्य में कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल के करीबी, पार्टी के कई विधायक और मंत्री बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंच गए थे। वहीं कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।

Advertisement

रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बघेल ने बताया कि वह आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो सकती है। बघेल ने कहा, ”कल केसी वेणुगोपाल जी का मेरे पास मैसेज आया था। आज राहुल जी से मुझे मिलना है। उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं। इसके ​अलावा मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।” उनसे कई विधायक और मंत्रियों के भी दिल्ली जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”सब लोग अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते हैं। मुझे बुलाया गया है, इसलिए जा रहा हूं। कोई बिना बुलाए जा रहा है। कोरोना काल के कारण दिल्ली वैसे भी जाना नहीं हो पाया है। उसके बाद अभी गए हैं, सब अपने नेता से मिलेंगे।”

उन्होंने सिंहदेव के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें सिंहदेव ने कहा था कि कोई व्यक्ति एक टीम में खेलता है तो क्या वह कप्तान नहीं बनना चाहता है। मुख्यमंत्री से पहले आज राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी विमानतल पहुंचे थे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
‘दिल्लीआलाकमानछत्तीसगढ़बुलावेरवाना