For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ : दो मुठभेड़ों में 18 नक्सली ढेर, चार सुरक्षाकर्मी घायल

08:11 AM Mar 30, 2025 IST
छत्तीसगढ़   दो मुठभेड़ों में 18 नक्सली ढेर  चार सुरक्षाकर्मी घायल
सुकमा में शनिवार को बरामद हथियारों के साथ सुरक्षा अधिकारी। -प्रेट्र
Advertisement

सुकमा/बीजापुर, 29 मार्च (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया। दोनों मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की यात्रा के एक दिन पहले हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि सुकमा में मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए। इनमें 25 लाख रुपये का ईनामी नक्सली दरभा डिवीजन सचिव कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है। वह कई घातक नक्सली घटनाओं में वांछित था, जिसमें 2013 का झीरम घाटी हमला भी शामिल है। इस घटना में कांग्रेस के कई नेता मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीजापुर जिले में एक और मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि एक सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड सुकमा और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। शनिवार सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी हुई। घटनास्थल से एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), इंसास राइफल, .303 राइफल, एक रॉकेट लांचर और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। उन्होंने बताया कि बासागुड़ा थानाक्षेत्र के टेकमेटा, नरसापुर के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस ने मौके से हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement