For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां सरस्वती तट पर मनाया छठ पूजा महोत्सव

07:49 AM Nov 20, 2023 IST
मां सरस्वती तट पर मनाया छठ पूजा महोत्सव
पिहोवा के सरस्वती तट पर पूजा-अर्चना करती महिलाएं व पुरुष। -निस
Advertisement

पिहोवा (निस)

Advertisement

पूर्वांचल छठ सेवा समिति के सानिध्य में छठ पूजा महोत्सव मां सरस्वती के पावन पवित्र तट पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर बाद से ही प्रवासी भारतीयों ने मां सरस्वती के पावन पवित्र तट पर आना शुरू कर दिया था, जो शाम तक जारी रहा। सैकड़ों महिला, पुरुष दंडवत प्रणाम करते हुए जमीन पर लौटते हुए मां सरस्वती के तट पर पहुंचे। मां सरस्वती के तट पर सूर्य आराधना करके उन्होंने छठ पूजा प्रारंभ की। तथा सरस्वती के जल में खड़े होकर सूर्य नारायण तथा मां छठी की पूजा अर्चना की। सूर्य अस्त तक श्रद्धालु मां सरस्वती के पावन पवित्र जल में खड़े रहे तथा अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। इस मौके पर राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रधान आशीष चक्रपाणी, पार्षद महंत दीपक प्रकाश, पूर्व पार्षद योगेश लक्की, विकल चौबे, उदय, मनकी विनोद, श्री देव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement