मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भक्ति, शक्ति व अटूट आस्था का प्रतीक है छठ पर्व : विधायक राजेश जून

11:09 AM Nov 08, 2024 IST
छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत करते विधायक राजेश जून। -निस

बहादुरगढ़, 7 नवंबर (निस)
विधायक राजेश जून ने हलके में कई जगह आयोजित छठ पूजा महोत्सव कार्यक्रमों में शिरकत कर पूर्वांचलवासियों व हलकावासियों को भक्ति,शक्ति, अटूट आस्था व सुख स्मृद्धि के प्रतीक छठ के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। विधायक राजेश जून ने माया विहार कॉलोनी में बालाजी मंदिर के पास, छोटूराम नगर वार्ड नंबर 11, दुर्गा कॉलोनी गली नंबर 8, हरिनगर नगर कॉलोनी बगीची शिव मंदिर, छिक्कारा कॉलोनी गली नंबर 8, एमआईई में मस्जिद के पास शनिदेव मंदिर, फ्लाईओवर के नीचे सेन धर्मशाला के पास, भगवान परशुराम मंदिर रोड पर स्थित मेन नहर पर, सेक्टर 9 डिग्गी के पास, न्यू नेताजी नगर में आयोजित छठ पूजा महोत्सव कार्यक्रमों में शिरकत की। छठ पूजा कार्यक्रमों में पहुंचे विधायक राजेश जून का आयोजकों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया व पगड़ी बांधकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर व रिबन काटकर छठ महोत्सव कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए कहा कि छठ पर्व सुख व स्मृद्धि, पूजा,भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने छठ मईंया की पूजा अर्चना की। विधायक राजेश जून ने अपने संबोधन में सभी पूर्वांचलवासियों व हलकावासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ मईंया आप सभी भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करें व आपके जीवन में अपार सुख व समृद्धि के भंडार भरे।
विधायक राजेश जून ने कार्यक्रमों मे भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ पर्व पूर्वांचलवासियों का विशेष पर्व होने के साथ साथ देश का महान पर्व है। छठ पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ साथ अब पूरे देश में पूरी भक्ति व आस्था के साथ मनाया जाता है । छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति, जल, वायु और उनकी बहन छठ मईंया को समर्पित है। विधायक राजेश जून ने कहा कि छठ पर्व पर पूर्वांचलवासी सूर्य भगवान की कड़ी उपासना करके अपने परिवारजनों की सुख स्मृद्धि की मंगलकामना करने के साथ-साथ समाज के सभी समुदायों के लोगों के सुख समृद्धि के लिए भी सूर्य भगवान से कामना करते है।

Advertisement

Advertisement