चंडीगढ़-पंचकूला में धूमधाम से मनाया छठ पर्व
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 नवंबर (हप्र)
बृहस्पतिवार को छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर 42 न्यू लेक पर आयोजित छठ पर्व कार्यक्रम में शहर के सांसद मनीष तिवारी ने शिरकत की, जबकि इंदिरा कालोनी मनीमाजरा कार्यक्रम में मेयर कुलदीप कुमार ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शहर के छठ घाटो पर सुबह से ही सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोगों ने प्रसाद तथा दीपक हाथों मे उठाकर भगवान भास्कर को नमन किया और भगवान सूर्य के साथ ही छठी माई की पूजा की। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सभी व्रत करने वाले व्रती अपना व्रत संपन्न करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने सेक्टर-42 लेक पर आयोजित छठ पूजा समारोह में मंत्रोच्चारण के बीच सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस दौरान पूर्वांचल वेलफेयर महाससभा चंडीगढ़, पूर्वांचल युवा सेवा समिति और वेलफेयर ऑफ किरायेदार खजहेड़ी ने टंडन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इंदिरा कालोनी में जीरो
वेस्ट छठ पूजा
मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी में छठ पूजा के लिए एक खूबसूरत सरोवर बनाया गया है। चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा आयोजित यह जीरो वेस्ट कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद सभी सजावटी फूलों का इस्तेमाल एमसीसी के अर्पण प्रोजेक्ट में किया जाएगा और छठ पूजा के बचे हुए अवशेषों को रीसाइकिलिंग के लिए एकत्र किया जाएगा। मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए हैं। इससे पहले क्षेत्र की पार्षद सुमन देवी ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
मलोया में छठ पर्व पर दिखा भारी उत्साह
मलोया स्थित तालाब पर छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल संगठन समिति द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। मलोया, डड्डू माजरा, सेक्टर 39, जुझारनगर तथा मलोया के आसपास की सभी कालोनियों व गांवों के हर कोने से लोग निकलकर छठ का पहला अर्घ्य देने के लिए यहां हजारों लोग पहुंचे।
दीपावली जैसा हर्ष उल्लास देखा गया: ज्ञानचंद
पंचकूला (हप्र) : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने छठ महापर्व के अवसर पर घग्घर घाट पर छठ घाट पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। गुप्ता ने कहा एक हफ्ते पूर्व जो हर्ष उल्लास दीपावली के अवसर पर देखा गया था वैसा ही परिदृश्य छठ घाट पर देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद हरिंदर मलिक, सोनिया सूद, उमेश सूद, भाजपा नेत्री रंजीता मेहता, जयप्रकाश जांगड़ा, सिद्धार्थ राणा एवं छठ घाट पूजा समिति के प्रधान काशीनाथ, महामंत्री इन्द्रजीत चौरसिया, कृष्ण पंडित, विनोद कुशवाहा, शेखर चौरसिया, अमरजीत यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
छठ माई करती हैं मनोकामनाएं पूरी : गोयल
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ पूजा में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया। गांव अभयपुर में आयोजित छठ पूजा में गोयल ने लोगों को शुभकामनाएं दी। पूर्वांचल युवा एकता मंच पंचकूला के चेयरमैन अंकुश निषाद, अध्यक्ष जितेंद्र कुश्वाहा, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव जायसवाल, सचिव विनोद कुमार, दीपक गुप्ता, अवधेश, चंद्रदेव यादव, मुकेश निषाद, राहुल यादव, राजू ने मेयर का स्वागत किया।