मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खेड़ी के बाबा भोलागिरी मंदिर में लगायी छबील

10:13 AM May 27, 2024 IST
कनीना स्थित खेड़ी के बाबा भोलागिरी मंदिर में रविवार को आयोजित छबील में यात्रियों को शरबत पिलाते मंदिर कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण। -निस
Advertisement

कनीना, 26 मई (निस)
ज्येष्ठ माह की तपती गर्मी में सूखे हलक को गीला करने के लिए रविवार को बाबा भोलागिरी मंदिर आश्रम खेडी में छबील लगाकर यात्रियों को ठंडा-मीठा जल पिलाया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान कप्तान ओमपाल सिंह ने बताया कि कनीना-दादरी सड़क मार्ग स्थित गांव खेड़ी के बाबा भोलागिरी मंदिर में रविवार सुबह छबील लगाई गई। जिसमें यात्रियों को शरबत पिलाया गया। उन्होंने कहा कि 47 डिग्री सेल्सियस तापमान में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रुकवाकर चालक-परिचालक तथा यात्रियों को शरबत पिलाया गया। इस कार्य में मंदिर कमेटी सदस्यों तथा ग्रामीणों का सहयोग रहा। मंदिर कमेटी के प्रधान ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन भी उनकी ओर से छबील आयोजित की जाएगी। ज्येष्ठ माह में पानी पिलाने का सबसे बडा धर्म माना गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement