मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शतरंज ओलंपियाड भारत शीर्ष श्रेणी के पूल बी में

07:58 AM Sep 07, 2021 IST

चेन्नई, 6 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

भारत को 8 सितंबर से होने वाले ऑनलाइन फिडे शतरंज ओलंपियाड के दूसरे सत्र में शीर्ष श्रेणी के पूल ‘बी’ में रखा गया है। भारत पिछले साल टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता बना था। पूल बी में भारत के आलावा फ्रांस, बेलारूस और अजरबैजान सहित अन्य टीमें शामिल हैं। इसमें शेनझेन चीन, मोल्दोवा, स्लोवेनिया, मिस्र, स्वीडन और हंगरी अन्य टीमें हैं।

शीर्ष डिवीजन में चार पूलों में से प्रत्येक से दो टीमें प्ले-ऑफ चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। शेनजेन चीन, मोल्दोवा, स्लोवेनिया और स्वीडन ने दूसरे डिवीजन (पूल ए) से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया। कुल 15 टीमों ने दूसरे डिवीजन से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया। शीर्ष डिवीजन में पहले से रूस, अमेरिका, चीन और भारत सहित 25 टीमें हैं। भारतीय टीम पिछले साल अगस्त में ऑनलाइन ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता बनकर उभरी थी। इस साल के ऑनलाइन ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम में पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन, आर प्रागनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और बी सविता श्री शामिल हैं। टीम यहां के एक पांच सितारा होटल से सभी मैच खेलेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ओलंपियाडशतरंजशीर्षश्रेणी