वादियों के दामन में संजोया अपने आंगन का सपना
ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 18 जून
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो 2023’ रविवार को संपन्न हो गया। एक्सपो में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी इसमें खूब रुचि दिखाई।
इस एक्सपो में भाग लेने वाले 15 रियल एस्टेट डेवलपर्स ने मुंबई, गुजरात, राजस्थान, नयी दिल्ली, गुड़गांव, लुधियाना, चंडीगढ़, संगरूर, रोहतक आदि शहरों से आये लोगों ने घर खरीदने में रुचि दिखाई। एक्सपो में हिस्सा लेने आई रियल एस्टेट की नामी कंपनी सुषमा डेवलपर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि तुरंत घर खरीदने के इच्छुक कई लोगों ने जानकारी ली। उन्होंने दावा किया कि कसौली में उनकी परियोजना के बारे में कई ग्राहक मिले।
हिमाचल के लोगों ने जीरकपुर की परियोजनाओं में दिलचस्पी दिखाई। नागसन वेदांता, तारा देवी अपार्टमेंट और मेपल हिल प्लाज़ ने विशेष रूप से शिमला और इसके आसपास बनाई जा रही आवासीय परियोजनाओं को ग्राहकों के लिए पेश किया। तारा देवी अपार्टमेंट के प्रतिनिधि के अनुसार वे न्यू शिमला में शिमला शहर की पहली लग्जरी टाउनशिप की पेशकश कर रहे हैं।
शिमला से लगभग 30 किलोमीटर दूर चियोग में विला की पेशकश करने वाली कंपनी नागसंस वेदांता की योजना में भी ग्राहकों ने खासी रुचि दिखाई।
स्थानीय लोगों के लिए भी द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो ने चंडीगढ़ के आसपास विभिन्न डेवलपर्स द्वारा पेश की जाने वाली संपत्तियों की जांच पड़ताल करने का अवसर प्रदान किया।
एक ही छत के नीचे मिले कई प्रोजेक्ट्स
ऊपरी शिमला से संम्पत्ति खरीदने पहुंचे अधिकांश लोगों का कहना था कि चंडीगढ़ आना-जाना और एक बार में इतने सारे डेवलपर्स से मिलना आसान नहीं है। उनका कहना है कि यहां उन्हें एक ही छत के नीचे अलग-अलग डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स देखने को मिले और अब जब भी चंडीगढ़ में संपत्ति खरीदने का मन बनाते हैं तो अब हम इन डेवलपर्स से सीधे बात कर सकते हैं।
26 स्टॉल पर जुटी खरीदारों की भीड़
द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो में पहुंची 15 कंपनियों ने हिमाचल के लोगों को चंडीगढ़ और इसके आसपास ही नहीं, बल्कि शिमला में भी मध्यम श्रेणी से लेकर लग्जरी श्रेणी तक के आवास खरीदने का विकल्प उपलब्ध करवाया। एक्सपो में कुल 26 स्टॉल लगाए गए थे। एक्सपो में शामिल कंपनियों में एल्डिको, इन्वेस्टर क्लीनिक, मैक वीब, द जीर्क, पीसीएल होम्ज़, स्ट्रीट स्ट्रिप, एसकाॅन, ओमैक्स, एसीएल होम, विज़न होम्स, मैपल हाईट्स, एसबीपी और जेएलपीएल जैसी नाम कंपनियां शामिल थीं। द ट्रिब्यून ने इससे पहले वर्ष 2019, 2020, 2023 में भी एक्सपो आयोजित किए। अब रविवार को संपन्न हुए इस एक्सपो में उमड़ी भीड़ इसकी सफलता की ताकीद करती नजर आयी। यह सफल एक्सपो आयोजित किये जा चुके हैं। इसमें उमड़ी खरीदारों की भीड़ इसका प्रमाण है। एक्सपो में घर के खरीदारों को द ट्रिब्यून पब्लिकेशंस के बारे में जानने का भी मौका मिला।