बठिंडा में केमिस्ट दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन, रोड जाम
विकास कौशल/निस
बठिंडा, 17 जनवरी
शुक्रवार को बठिंडा में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य और दुकानदारों ने दवाइयों की होलसेल दुकान के कर्मचारी पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ बठिंडा के प्रमुख मार्ग रेलवे रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केमिस्ट होलसेल मार्केट और दवाइयां की दुकानों को बंद रखा गया। विरोध प्रदर्शन में पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की 11 इकाइयों में से 5 इकाइयों ने भाग लिया। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक बालियांवाली ने बताया कि एक केमिस्ट पर दवा के दो गोलियों के पत्तों को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जोकि उनके अनुसार अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि आरोपी गुरमीत सिंह एक मेडिकल स्टोर से एक्सपायर हुई दवाइयां और दवा के दो पत्ते वापस लेकर जा रहे थे, जो मापदंडों के अनुसार सही था, लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी और मामला दर्ज कर दिया।
विक्रम गर्ग ने भी कहा कि बठिंडा के सभी केमिस्ट पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान का समर्थन कर रहे हैं और वे किसी भी गैरकानूनी काम में शामिल नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केमिस्ट के खिलाफ मामला रद्द नहीं किया गया तो पूरे पंजाब में हड़ताल की जाएगी।
अशोक बालियांवाली ने कहा कि यदि मामला वापस नहीं लिया गया तो पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन पूरी तरह से संघर्ष के लिए तैयार है। एसएसपी बठिंडा ने आश्वासन दिया कि यदि आरोपी पर कोई अपराध साबित नहीं हुआ तो जांच करके न्याय दिलवाया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में आरोपी गुरमीत सिंह का परिवार भी शामिल हुआ और उनके परिवार ने बताया कि गुरमीत सिंह की 15 और 2 साल की बेटियां हैं।