बठिंडा में केमिस्ट एसोसिएशन का आंदोलन स्थगित
बठिंडा, 18 जनवरी (निस)
बठिंडा में आज भी मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद रखकर हनुमान चौक पर धरना दिया। इसमें जिला मेडिकल मेडिकल सेल्समैन एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया। ये प्रदर्शन तलवंडी साबो सब डिवीजन के रामा मंडी में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के विरोध में आज भी जारी रहा। विरोध स्वरूप जिले भर के मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हनुमान चौक पर धरने के कारण आम नागरिकों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस मौके पर पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक बालियांवाली ने कहा कि हड़ताल का आज दूसरा दिन था जिसके चलते केमिस्टों ने हनुमान चौक पर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष अशोक बलियावाली के अनुसार आज विधायक जगरूप सिंह गिल ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया कि सोमवार को यह मामला खत्म कर दिया जाएगा। विधायक और प्रशासन द्वारा सेल्समैन पुलिस केस रद्द करने के आश्वासन के बाद केमिस्ट एसोसिएशन ने अब सोमवार तक हड़ताल को स्थगित कर दिया है।