चीमा ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास
09:52 AM Dec 03, 2024 IST
संगरूर (निस) : पंजाब सरकार के विकास कार्यों की शृंखला के तहत प्रांतीय वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा गांव रत्ताखेड़ा से बच्छोआना तक एक नई लिंक रोड के निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत लगभग 1.04 करोड़ है और लंबाई 3.20 किमी है। सड़क बनने से गांवों से शहर की दूरी भी करीब 4 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पंजाब को प्रगति के पथ पर ले जा रही है, गांवों की संपर्क सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है और जरूरत के मुताबिक नई सड़कें बनाई जा रही हैं। उपतहसीलों के भवनों को समय के अनुसार उन्नत किया जा रहा है। इस अवसर पर गांवों से आयी पंचायतों की समस्याएं सुनी गयीं तथा मांग पत्र भी लिए गए।
Advertisement
Advertisement