For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धारूहेड़ा व खोल क्षेत्र में बाहरी श्रमिकों के दस्तावेजों की जांच, चला सर्च अभियान

08:19 AM Dec 20, 2024 IST
धारूहेड़ा व खोल क्षेत्र में बाहरी श्रमिकों के दस्तावेजों की जांच  चला सर्च अभियान
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को झुग्गियों में रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच करती पुलिस टीम। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 19 दिसंबर (हप्र)
रेवाड़ी पुलिस द्वारा थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा व थाना खोल क्षेत्र में गुरुवार को विशेष सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा एम एंड के सोसाइटी धारूहेड़ा के पास, सोहना रोड, बस स्टेंड धारूहेड़ा व गांव कंवाली में जाकर झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध स्थानों पर जांच की गई। पुलिस टीम ने वहां पर बाहरी श्रमिकों की जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की। इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Advertisement

सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया अभियान

एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि बाहरी लोगों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया था तथा आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले में जो भी लोग बाहर से आकर रह रहे हैं उनकी पहचान सुनिश्चित होना अत्यंत आवश्यक है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement