सिंपल एनर्जी स्कूटर देने के नाम पर 1.75 लाख की ठगी
सोनीपत, 3 फरवरी (हप्र)
सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले दिल्ली के युवक से सिंपल एनर्जी स्कूटर देने के नाम पर 1.75 लाख की ठगी कर ली गई। युवक ने गूगल पर नंबर सर्च कर उस पर कॉल की थी, जिसके बाद उन्हें स्कूटी देने के नाम पर ठगी की गई। ठग अब भी उनसे एक लाख रुपये मांग रहे हैं। सिटी थाना पुलिस ने अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी आशीष जैन ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना था। इसके लिए उन्होंने गूगल पर नंबर सर्च किया था। जिसके लिए सिंपल एनर्जी वन स्कूटर के बारे में पता लगा। उन्होंने नंबर पर बात की तो स्कूटर को बुक करने को कहा गया। उन्होंने 1947 रुपये में स्कूटर बुक करा दिया। उसके बाद किसी अजय ने कॉल कर 20 हजार रुपये जमा कराने को कहा। उन्हें बताया कि वह स्कूटर को दिल्ली भेज देंगे। फिर 68 हजार जमा कराने को कहा और बताया कि 5 हजार अलग से डिस्काउंट मिलेगा। उन्होंने वह भी जमा करा दिये। उसके बाद अलग-अलग चार्ज मांगे गये। उनसे कुल 1.75 लाख रुपये ले लिए गये। अब उनसे फिर से एक लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। उन्होंने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने बात करनी बंद कर दी।