मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 5.5 लाख रुपये ठगे

06:53 AM Jul 15, 2023 IST

सोनीपत, 14 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-18 स्थित ओमेक्स सिटी निवासी निजी कंपनी के कंप्यूटर एक्सपर्ट को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने साढ़े 5 लाख रुपये ठग लिये। साइबर ठग उसके नग्न फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। जिससे तंग आकर पुलिस काे शिकायत दी है।
दीपांशु ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वह 3 जुलाई की शाम को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया था। इसमें पार्ट टाइम जॉब के लिए एक लिंक था। उन्होंने इस पर अकाउंट बना लिया। उन्होंने पहले इस पर उनके खाते में 802 रुपये भेज दिए। 6 जुलाई को उन्होंने इस अकाउंट में 11 हजार रुपये जमा कराए। इसी तरह साइबर ठगों ने उनसे 5.5 लाख रुपये जमा करा लिये। कई दिन तक काम करने के बाद जब उन्होंने रुपयों की मांग कि तो पैसे वापस नहीं देने की धमकी दी। दीपांशु का कहना है कि साइबर ठगों उसे धमकी दे रही है कि अगर शिकायत की तो वे उनके नग्न फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया व उनके परिवार के पास भेज देंगे। वह उससे 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
झांसापार्टरुपये