मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चयन जुनेजा ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1524 की हासिल

10:37 AM Apr 20, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में खुशी का इजहार करते आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के विद्यार्थी। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र)
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 में अपने छात्रों की शानदार उपलब्धियों की घोषणा की। एक छात्र ने ऑल इंडिया टॉप 2000 रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर शेखर शुक्ला ने बताया कि कुरुक्षेत्र शाखा के कुल 17 छात्रों ने उल्लेखनीय रैंक हासिल की। इनमें चयन जुनेजा ने एआईआर 1524 रैंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। वृष्टि ने 3410 रैंक, ओम गौड़ ने 4068, अदित्य रमन शर्मा ने 4721, ध्रुव छाबड़ा ने 5582, मौलिक गाबा ने 6421, मानिक गोयल ने 7241, यश ने 8403, सागर ने 8547, सौरभ रोहिला ने 9078, केशव गर्ग ने 9517, भविष्य गोयल ने 9621, केशव वशिष्ठ ने 9884, आदित्य जिंदल ने 11548, जशन ने 12532, अलिश सैनी ने 12697 व परीक्षित आर्य ने 14455 एआईआर रैंक प्राप्त किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को परिणाम घोषित किए, जिससे इस साल के दूसरे और अंतिम जेईई सत्र का समापन हुआ। एकेडमिक हेड इंजीनियरिंग हिमांशु पारिक ने बताया कि जेईई मेन्स भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। ब्रांच मैनेजर शैंकी अरोड़ा व पूजा ने कहा कि सही कोचिंग और संकल्प ने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

Advertisement

Advertisement