For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

11:23 AM May 01, 2024 IST
मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
नरवाना में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा में चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्टाफ व अन्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 30 अप्रैल (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरपंच पृथ्वी सिंह ने की।
एसएमसी प्रधान सूबेदार सुखबीर सिंह, सदस्य पंचायत अमित कुमार, पूर्व पंचायत सदस्य रामफल सिंह, एमसी के सभी सदस्य और अभिभावकों ने इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य बलजीत गोयत में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बैंकिंग और आईटी के विषय इस कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किए गए हैं। दोनों विषयों की शानदार प्रयोगशालाएं विद्यालय में स्थापित हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत फील्ड विजिट भी करवाई जाती है। इसमें आईटीआई, उद्योग, बैंक, डायरी आदि की विजिट करवाई जाती है।
प्रीवोकेशनल एक्स्पोजऱ कार्यक्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है, जिसमें घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। इस संबंध में गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई।
सभी कार्यक्रमों का संचालन वोकेशनल टीचर सुशील बिसला और संदीप बिसला द्वारा किया जा रहा है। प्राचार्य बलजीत गोयत ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के अनुसार स्कूली बच्चों में प्री-वोकेशनल एक्स्पोजऱ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×