चौपाल ला रही रंग, कई गांव हुए नशा मुक्त
चरखी दादरी, 19 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा पुलिस द्वारा जहां नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं पुलिस की चौपाल कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति को लेकर दिये जा रहे टिप्स रंग ला रहे हैं। इसके चलते एसपी अर्श वर्मा की टीम द्वारा चरखी दादरी जिले के 9 गांवों को नशा मुक्त में सहयोग देने का बीड़ा उठाया गया है और शहर के कई वार्डों में भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के दिशा-निर्देशों पर एसपी अर्श वर्मा अपनी टीम के लिए लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं।
एसपी ने बृहस्पतिवार को दादरी शहर के वार्ड 11 के पार्षद विनोद वाल्मीकि की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ड में पैदल दौरा करते हुए लोगों को नशा मुक्ति बारे जागरूक किया।
इस दौरान एसपी के समक्ष वार्ड में नाका या पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी, जिस पर एसपी अर्श वर्मा ने सकारात्मक आश्वासन दिया। वहीं कार्यक्रम में एसपी ने बच्चों को चाॅकलेट बांट कर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नप चेयरमैन बक्शीराम सैनी, डीएसपी धीरज कुमार, एसएचओ सुनील कुमार इत्यादि मौजूद रहे।