For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चातुर्मास जप-तप, साधना के लिए अनुकूल समय : टंडन

07:15 AM Jul 18, 2024 IST
चातुर्मास जप तप  साधना के लिए अनुकूल समय   टंडन
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 जुलाई (हप्र)
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सहप्रभारी संजय टंडन ने कहा कि चातुर्मास जप-तप, साधना व शुभ कर्म के लिए अनुकूल समय है। इस दौरान शारीरिक और मानसिक स्थिति सही रहती है और वातावरण भी अच्छा रहता है। चार्तुमास व्यक्ति के विचारों और मानसिकता के साथ व्यवहारिकता में परिवर्तन लाने वाला है, क्योंकि भारतीय संस्कृति में हर व्यक्ति को नारायण का रूप देखा जाता है। हमारे समाज में वनस्पति से लेकर पशु-पक्षी में भी भगवान का रूप है, ऐसी गाथाए हैं। टंडन बुधवार को किसान भवन सेक्टर-35 में 12वां मंगलमयी चातुर्मासिक प्रवेश के लिए शोभायात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री जैनश्वेतांबर तेरापंथी सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष वेदप्रकाश जैन ने टंडन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री प्रदीप जैन व जैनश्वेतांबर तेरापंथी सभा चंडीगढ़ के मंत्री सुधीर जैन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×