For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ChatGPT Outage : लाखों यूजर्स हुए ChatGPT के डाउन होने से परेशान, कामकाज ठप

06:17 PM Jan 23, 2025 IST
chatgpt outage   लाखों यूजर्स हुए chatgpt के डाउन होने से परेशान  कामकाज ठप
Advertisement

चंडीगढ़ , 23 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

ChatGPT Outage Down : दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला AI-आधारित चैटबॉट ChatGPT आज अचानक डाउन हो गया, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस आउटेज के चलते दुनियाभर के उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में असमर्थ रहे। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी निराशा और गुस्से का इज़हार किया। OpenAI, जो ChatGPT का संचालन करता है, ने इस मुद्दे की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी टीम समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी हुई है।

Advertisement

इस व्यवधान ने उन उपयोगकर्ताओं के बीच हलचल मचा दी है, जो अपने काम, पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के लिए ChatGPT पर निर्भर रहते हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "विश्वास नहीं हो रहा कि ChatGPT डाउन है! मैं एक प्रोजेक्ट के बीच में था और अब मैं फंस गया हूं।"

हालांकि, OpenAI ने इस आउटेज का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन यह भरोसा दिलाया है कि समस्या को जल्द ही हल कर लिया जाएगा।

प्लेटफॉर्म के डाउन होने के कारण कई महत्वपूर्ण काम बाधित हुए हैं। यह देखना होगा कि OpenAI इसे कितनी जल्दी सही करता है ताकि उपयोगकर्ता अपने कार्यों को फिर से शुरू कर सकें।

Advertisement
Tags :
Advertisement