For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चार्ली कंपनी ने जीती बास्केटबॉल प्रतियोगिता

08:57 AM Jun 04, 2024 IST
चार्ली कंपनी ने जीती बास्केटबॉल प्रतियोगिता
जगाधरी के सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को आयोजित बास्केट बाल मैच में ट्राफी के साथ विजयी टीम। - निस
Advertisement

जगाधरी (निस)

सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी के परिसर में आयोजित एनसीसी सीएटीसी कैंप के सातवें दिन सोमवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह व एडमिन ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जेडब्ल्यू कैडेट्स चार्ली कंपनी व डेल्टा कंपनी के बीच बॉस्केटबॉल का फाइनल हुआ, जिसमें चार्ली कंपनी ने 22 एवं 16 के मुकाबले जीत दर्ज की। एएनओ गौरव व नीरज ने रेफरी की भूमिका निभाई तथा विजेता व उपविजेता को कमांडिग ऑफिसर ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। दूसरी ओर सूबेदार रूपसिंह के नेतृत्व में हवलदार अमरीक सिंह ने बारी-बारी से सभी जेडी व जेडब्ल्यू कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया। नन्हे कैडेट दैविक ने सभी बुलेट टार्गेट पर दागकर फायरिंग का जौहर दिखाया तथा जेडब्ल्यू कैडेट्स ने भी फायरिंग के गुर सीखें। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुमित जिंदल ने कैडेट्स के भविष्य एवं कैरियर मेकिंग विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। दूसरा लेक्चर एनसीसी ऑफिसर डा. उमेश प्रताप वत्स ने आपदा प्रबंधन पर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×