For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Charkhi Dadri: पेयजल संकट पर दो गांवों के ग्रामीण लामबंद, जलघर पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

02:52 PM Mar 15, 2025 IST
charkhi dadri  पेयजल संकट पर दो गांवों के ग्रामीण लामबंद  जलघर पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन
Advertisement

चरखी दादरी, 15 मार्च (हप्र)

Advertisement

Charkhi Dadri:  जिले के गांव घिकाड़ा और मिर्च में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शनिवार को दोनों गांवों के लोगों ने घिकाड़ा जलघर पर ताला जड़कर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है और बार-बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा।

अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

गांव के सरपंच की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण जलघर के बाहर एकत्रित हुए और जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल लाइन को उखाड़ने के कारण गांव में पानी नहीं पहुंच रहा, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे और जलघर पर ताला लगा देंगे।

Advertisement

एसडीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने

धरने की सूचना मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों ने आश्वासन को नकारते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

समाधान नहीं हुआ तो जलघर पर टैंट गाड़कर धरने पर बैठेंगे

ग्रामीणों ने कहा कि अब वे केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे। यदि अगले कुछ दिनों में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई, तो वे जलघर के बाहर टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और जलघर पर पूरी तरह से ताला जड़ देंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement