Charkhi Dadri News आईसीएमआर टीम ने हड़ौदी अस्पताल का किया निरीक्षण
चरखी दादरी, 30 नवंबर (हप्र)
Charkhi Dadri News भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की टीम ने शनिवार को हड़ौदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया। रोहतक से पहुंची इस टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों के इलाज के लिए चलाए गए भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा भी की।
इस निरीक्षण दल में डॉ. आर.बी. जैन और उनकी टीम शामिल थी, जिन्होंने अस्पताल के विभिन्न स्थानों जैसे शौचालय, डिस्पेंसरी और अस्पताल परिसर की स्वच्छता की जांच की। टीम ने पेयजल, बिजली और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पूनम मांझू और अस्पताल के अन्य स्टाफ से शुगर और उच्च रक्तचाप के मरीजों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
टीम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया और चिकित्सा अधिकारी तथा स्टाफ को मरीजों के प्रति समर्पण भाव से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्टाफ को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण देने की सिफारिश की।