मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो घंटे की बारिश से चरखी दादरी बेहाल

10:05 AM Sep 05, 2024 IST
चरखी दादरी में बुधवार को बारिश के बाद सड़क में भरे पानी के बीच से निकलते लोग व वाहन। -हप्र

चरखी दादरी, 4 सितंबर (हप्र)
दादरी शहर में बुधवार को करीब दो घंटे की तेज बारिश में जहां शहर की सड़कें, गलियां पानी-पानी हो गईं, वहीं राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी रही। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकली गई।
मानसून सीजन में दादरी में चार-पांच बार तेज बारिश हुई है, लेकिन जब भी तेज बारीश हुई है पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों समक्ष परेशानी खड़ी हुई है। यहीं हाल बुधवार को देखने को मिला। आज सुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा था और बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बाद में आसमान में काली घटाएं छाईं और दो घंटे तक काफी तेज बारिश हुई। इससे शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड, रोहतक चौक के समीप, कोर्ट रोड के अलावा शहर की कालोनियों में जलभराव की समस्या बनी रही। दो घंटे की बारिश से शहर की सड़कें पूरी तरह से तालाब नजर आईं। कई स्थानों पर वाहन रोड पर बीच पानी में बंद हो गए। लोग कारों को धक्के मारते नजर आए। दो पहिया वाहन चालकों और पैदल जाने वाले लोगों को और समस्या उठानी पड़ी। दुकानदार अशोक स्वामी व व्यापार मंडल के उपप्रधान संदीप फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रुपये खर्च कर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है, लेकिन जब भी तेज बारिश होती है तो सरकार के दावों की पोल खुल जाती है।

Advertisement

Advertisement