मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Charkhi Dadri: पिस्तौल लेकर बदमाश ने फैलाई दहशत, खुद पर चलाई गोली, पुलिस ने धर दबोचा

01:24 PM May 14, 2025 IST
पुलिस के बीच घिरा बदमाश। हप्र

चरखी दादरी, 14 मई (हप्र)

Advertisement

Charkhi Dadri: चरखी दादरी के ढाणी फाटक क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बदमाश दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर सड़क पर खुलेआम घूमता नजर आया। घटना की सूचना मिलते ही दादरी सिटी पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को चारों ओर से घेर लिया।

पुलिस घिरते देख आरोपी ने खुद पर गोली चला दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। उसने खुद को मरा हुआ दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को उसकी चालाकी का अंदेशा हो गया। टीम ने तुरंत उसे काबू में लेकर हिरासत में ले लिया।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज निवासी इस्माइलपुर के रूप में हुई है, जो फर्रूखनगर में कल एक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आज दादरी में दहशत फैलाने पहुंचा था।

घटनास्थल से दो पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को जीआरपी पुलिस चौकी, दादरी के हवाले कर दिया है और पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसके संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, हालांकि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई।

Advertisement
Tags :
Charkhi DadriCharkhi Dadri Newsharyana newsHindi Newsचरखी दादरी समाचारचरखी-दादरीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार