मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बृजभूषण के खिलाफ 15 तक आरोपपत्र, तब तक प्रदर्शन स्थगित

11:36 AM Jun 08, 2023 IST
Advertisement

सोनीपत, 7 जून (हप्र)

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच पूरी होने तक इंतजार करने के अनुरोध पर पहलवान 15 जून तक विरोध प्रदर्शन स्थगित करने पर लगभग सहमत हो गए हैं। उनकी मांग पर खेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि पहलवानाें पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाएंगी। उन्हाेंने यह भी कहा कि 30 जून तक भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव कराये जायेंगे।

Advertisement

केंद्रीय खेल मंत्री ठाकुर के न्योते पर पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा बुधवार को दिल्ली में उनसे मिलने पहुंचे। करीब पांच घंटे मैराथन बैठक चली, जिसमें पहलवानों ने बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने, भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने, महासंघ के चुनाव में बृजभूषण सिंह के परिवार के किसी सदस्य को हिस्सा न लेने देने, पहलवानोंं पर दिल्ली में दर्ज एफआईआर वापस लेने समेत कई मांगें रखी गईं। इस पर खेल मंत्री ने कहा कि बृजभूषण सिंह के मामले को लेकर जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस 15 जून तक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लेगी। उन्होंने तब तक प्रदर्शन स्थगित रखने का आग्रह किया। साथ ही सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि उनकी बाकी मांगों को मान लिया जाएगा।

बैठक के बाद खेल मंत्री ने मीडिया को पहलवानों के साथ हुई बातचीत का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जायेगा।

साक्षी, बजरंग बोले- आंदोलन अभी खत्म नहीं

बजरंग पूनिया ने बैठक के बाद बताया कि सरकार की ओर से उन्हें मामला निपटाने का भरोसा दिलाते हुए 15 जून तक आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन का समर्थन कर रहे खाप चौधरियों, किसान संगठनों समेत अन्य संगठनों से इस बारे में एकाध दिन में बातचीत करेंगे। बजरंग और साक्षी मलिक ने जोर देकर कहा कि उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। फिलहाल सरकार के अनुरोध पर विरोध प्रदर्शन 15 जून तक स्थगित किया है। वहीं, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट बैठक में शामिल नहीं हुईं।

Advertisement