For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में 12 से 18 घंटे की बिजली कटौती से हाहाकार

07:28 AM Jun 13, 2025 IST
मोहाली में 12 से 18 घंटे की बिजली कटौती से हाहाकार
Advertisement

मोहाली, 12 जून (निस)
मोहाली के विभिन्न फेजों और सेक्टरों में रहने वाले लोग इस समय लंबे और बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती से बुरी तरह जूझ रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई इलाकों में 12 से 18 घंटे तक बिजली नहीं आ रही, जिससे इस झुलसाने वाली गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है। इनवर्टर भी इतनी लंबी अवधि तक बिजली सप्लाई नहीं दे पा रहे। बुज़ुर्गों और बीमार लोगों की स्थिति सबसे चिंताजनक है क्योंकि उनकी कई जीवनरक्षक मशीनें (खास तौर पर अस्थमा के मरीजों केेेे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिजली) पर निर्भर हैं। मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार मुफ्त बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन असल में लोगों को बिजली ही नहीं मिल रही। बिजली की तारों में करंट नहीं, ये तो अब सिर्फ कपड़े सुखाने के काम आ रही हैं। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल ने बताया कि फेज 7, मटौर, सेक्टर 70 और 71 जैसे इलाकों में शिकायतें दर्ज करने के लिए सिर्फ दो कर्मचारी हैं, जो पूरी तरह से नाकाफी हैं।
डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि मोहाली में हालत यह है कि कई जगहों पर 18 घंटे तक बिजली गायब है। पूरे शहर और आसपास के गांवों से लगातार शिकायतें आ रही हैं। जब राजधानी जैसे शहर में ऐसा हाल है, तो बाकी पंजाब का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ऐसा बुरा हाल पहले कभी नहीं देखा।
फेज 9 के पार्षद कमलप्रीत सिंह बनी ने बताया कि फेज 9 से लेकर नाइपर, फेज 10 तक के इलाके के लिए केवल दो कर्मचारी हैं। हाल ही में कर्मचारियों ने हड़ताल भी की थी लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। फेज 7 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने एक्सियन को ज्ञापन सौंपा है जिसमें लिखा गया है कि फेज 7 के साउथ फेस की तारें बेहद पुरानी और झूलती हुई हैं, ट्रांसफार्मर भी पुराने हो चुके हैं। इन्हें तुरंत बदला जाए ।

Advertisement

फ्लक्चुएशन से महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हो रहे खराब

फेस 7 कोठी नंबर 1 से 200 तक की संस्था के प्रधान हरगोबिंद सिंह ने बताया कि इलाके में बिजली में इतनी ज्यादा फ्लक्चुएशन होती है कि महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तक खराब हो जाते हैं। कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद सुनवाई नहीं होती। फेज 7 के निवासी केवी सिंह ने कहा कि रात 12 बजे बिजली गई थी और सुबह 7 बजे से शिकायत कर रहे हैं। लेकिन बिजली नहीं आई। फेज 7 की पार्षद अनुराधा आनंद ने बताया कि बीती रात से अब तक उन्हें 200 से अधिक फोन आ चुके हैं। बिजली विभाग को कई बार कॉल किया, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि वे सेक्टर 70 और 71 में ड्यूटी पर हैं। पूर्व डिप्टी मेयर और मौजूदा पार्षद मनजीत सिंह सेठी ने कहा कि मेरे वार्ड में हर घंटे बाद बिजली कट जाती है। एक्सियन और जेई कहते हैं कि पूरे मोहाली के लिए सिर्फ 6 कर्मचारी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement