For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Action On Illegal Construction : जींद में कई मंजिला दुकानों, शोरूम को ढहाया

01:25 AM Feb 03, 2025 IST
action on illegal construction   जींद में कई मंजिला दुकानों  शोरूम को ढहाया
जींद में रविवार को नए बस अड्डे के पास अवैध मार्केट में किए गए अवैध निर्माण गिराता प्रशासन का पीला पंजा। -हप्र
Advertisement

जींद, 2 फरवरी (हप्र) : जींद के नए बस अड्डे के पास 10 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य जमीन में अवैध रूप (Action On Illegal Construction) से विकसित हो रही मार्केट पर रविवार को दूसरी बार जींद प्रशासन का पीला पंजा चला। इसमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा उन दुकानों और शोरूम को बड़ी जेसीबी मशीन से जमींदोज किया गया, जो दो मंजिल से लेकर चार मंजिला तक बनी हुई थी। मार्केट में दुकान और शोरूम खरीदने वालों से लेकर मार्केट विकसित करने वाले भू- माफिया के पैरों तले जमीन खिसक गई है।

Advertisement

Action On Illegal Construction :

रविवार सुबह जिला नगर योजनाकार विभाग का अमला बड़ी जेसीबी मशीन लेकर नए बस अड्डे के पास की उस मार्केट में पहुंचा, जो अवैध रूप से विकसित की जा रही है। इस मार्केट में पिछले सप्ताह भी प्रशासन ने अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की थी, लेकिन काफी संख्या में अवैध निर्माण बच गए थे। पिछले सप्ताह प्रशासनिक अमले के पास छोटी जेसीबी मशीन होने और पुलिस फोर्स कम होने के चलते ज्यादा निर्माण नहीं गिराए जा सके थे। इससे जिला नगर योजनाकार की यहां अवैध निर्माणों पर की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए थे।

अचानक हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप

रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक जिला नगर योजनाकार का अमला नए बस अड्डे के पास की अवैध मार्केट में पहुंच गया। इस अमले ने यहां दर्जन भर से ज्यादा दुकानों और शोरूम को रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। सुरक्षा के इंतजाम इतने चाक- चौबंद थे कि मीडिया को भी नजदीक नहीं जाने दिया गया। दोपहर बाद यह मार्केट पूरी तरह से उजड़ी हुई नजर आ रही थी।

Advertisement

Action On Illegal Construction : अगली कार्रवाई होगी सफीदों रोड पर

जिला प्रशासन और जिला नगर योजनाकार विभाग की अगली कार्रवाई शहर के सफीदों रोड पर होगी। सफीदों रोड पर कई एकड़ कृषि योग्य जमीन में इसी तरह से अवैध मार्केट विकसित की जा रही है।

यहां अवैध मार्केट विकसित करने वाले एक व्यक्ति ने सत्तारूढ़ भाजपा के एक बड़े नेता के नाम का सहारा लेकर यह प्रचार किया हुआ है कि इसमें नेता का हिस्सा है। नेता के नजदीकी लोग इस मार्केट में नेता का हिस्सा होने की बात से मना कर रहे हैं। अभी तक इस मार्केट में तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं हुई है। यही कारण है कि इस मार्केट में मेन सफीदों रोड पर 88000 रुपए प्रति वर्ग गज तक के भाव पर शोरूम बेचे गए हैं।

Action On Illegal Construction : अगली कार्रवाई सफीदों रोड पर

जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर पूर्ण रोक लगाने के प्रशासन के दावे का इम्तिहान सफीदों रोड की इसी मार्केट में होगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा साफ कर चुके हैं कि जींद में किसी को भी किसी भी कीमत पर कहीं भी अवैध कॉलोनाइजेशन नहीं करने दिया जाएगा।

Action On Illegal Construction : अवैध निर्माण ढहाने गई टीम पर पथराव, डयूटी मजिस्ट्रेट से हाथापाई, जेसीबी के भी शीशे तोड़े

Advertisement
Tags :
Advertisement