मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चन्नी ने फिर उठाये सवाल, जाखड़ ने कहा- यह ट्रूडो की भाषा

07:10 AM May 07, 2024 IST

जालंधर, 6 मई (ट्रिन्यू)
भारतीय वायुसेना के जवानों पर पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादास्पद टिप्पणी के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है। हमले को भाजपा का चुनावी स्टंट बताने के बाद कांग्रेस नेता चन्नी ने सोमवार को वीडियो संदेश में कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले संसदीय चुनाव से पहले 40 जवान शहीद हो गए थे, लेकिन सरकार अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि हमला किसने किया था। उन्होंने कहा, ‘फिर से चुनाव आ गए हैं और फिर हमारे जवानों पर हमला किया गया है। वे कौन लोग हैं जो ऐसे हमले करवाते हैं।’
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि चन्नी कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो की भाषा बोल रहे हैं। जाखड़ ने कहा, ‘चन्नी ने यह कहते हुए कनाडा में कई महीने बिताए कि वह शोध कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि उन्होंने देश और कांग्रेस के ताबूत में कील ठोंकने पर शोध किया है।’

Advertisement

Advertisement