फोटोनिक्स एंड मेटीरियल साइंस में आ रहे बदलाव : नरसी राम
हिसार, 14 मार्च (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि फोटोनिक्स एंड मेटीरियल साइंस विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी। इसमें वैश्विक स्तर पर तेजी से बदलाव आ रहे हैं। दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार, नवाचार तथा रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
प्रो. नरसी राम बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के सौजन्य से फोटोनिक्स एंड मेटीरियल साइंस (एनसीपीएमएस-2024) विषय पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोक्कर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सीएसआईआर-एनपीएल, नयी दिल्ली के सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ. बिपिन कुमार गुप्ता उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता थे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने की। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. डी. कुमार तथा कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डा. रमेश कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता डा. बिपिन कुमार गुप्ता ने इंडिजिनियस डेवलपमेंट ऑफ स्ट्रैटिजिक ल्युमिनिसेंट मेटीरियल्स फॉर सोशल बेनिफिट्स टू मेक सेल्फ रिलाएंट इंडिया विषय पर अपना संबोधन दिया।