For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीमा रेखा पर कैच पकड़ने के नियम में बदलाव

08:16 AM Jun 15, 2025 IST
सीमा रेखा पर कैच पकड़ने के नियम में बदलाव
Advertisement

लंदन (एजेंसी)

Advertisement

क्रिकेट नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ‘बन्नी हॉप’ यानी सीमा रेखा के बाहर कई बार हवा में उछलकर कैच करने को अवैध मानते हुए नियमों में संशोधन किया है। एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि सीमा रेखा के पार से छलांग लगाने के बाद गेंद के साथ दूसरी बार संपर्क बनाने के लिए किसी भी क्षेत्ररक्षक को सीमा रेखा के अंदर मैदान पर आना होगा, अन्यथा उसे बाउंड्री मान लिया जाएगा। एमसीसी ने इसे एक नया शब्द ‘बन्नी हॉप’ दिया है, जिसे अब अवैध माना जाएगा। लेकिन, इस तरह के कैच, जिनमें क्षेत्ररक्षक गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंकने के बाद बाहर कदम रखता है और फिर सीमा रेखा के अंदर जाकर उसे कैच करता है, उसे वैध माना जाएगा। बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर और 2020 में मैट रेनशॉ की मदद से टॉम बैंटन द्वारा लिए गए कैच ने नयी बहस को जन्म दिया था, जिसके बाद आईसीसी और एमसीसी को अपने नियम 19.5.2 की समीक्षा करनी पड़ी। नये नियम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नये चक्र की शुरुआत में ही लागू हो जाएंगे, जिसका पहला मैच 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। हालांकि, एमसीसी के नियमों में इसे आधिकारिक तौर पर अक्तूबर 2026 से शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement