मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘ब्रह्माकुमारीज के कारण करोड़ों लोगों के जीवन में आया बदलाव’

10:36 AM Jan 14, 2024 IST
बल्लभगढ़ में शनिवार को अध्यात्मिक चर्चा का कार्यक्रम में विधायक राजेश नागर का स्वागत करती ब्रह्माकुमारी बहनें। -निस

बल्लभगढ़, 13 जनवरी (निस)
सेक्टर-21 स्थित डिलाइट गार्डन में शनिवार को ब्रह्माकुमारी केंद्र ने अध्यात्मिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर गुरुग्राम स्थित रिट्रीट सेंटर से बीके आशा दीदी मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ तनावमुक्त जीवन जीने के
तरीके बताए।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के प्रयासों से लोगों का जीवन बदल रहा है। लोगों को सादा जीवन उच्च विचार सिखाने के लिए इस संस्था का स्थान बहुत ऊंचा है। भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा ब्रह्माकुमारीज के मेडिटेशन कक्षाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है। संस्थान के सदस्यों द्वारा असाधारण जीवन जीने का कौशल प्रस्तुत किया। इसके लिए उनका त्याग और तपस्या की कहानी भी शामिल है। राजेश नागर ने सभी को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत बदल रहा है और इस बदलाव में करोड़ों भारतीयों की इच्छा भी शामिल है। इस अवसर पर एनआईटी केंद्र की संचालक बीके ऊषा दीदी, 19 सेक्टर केंद्र से बीके हरीश दीदी, सेक्टर 46 से बीके मधु बहन, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष राज वोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, परवीन जोशी, आशा रानी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement