पटना से होगी देश में बदलाव की शुरुआत : तेजस्वी
रेवाड़ी, 21 जून (हप्र)
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 23 जून को पटना में विपक्ष के तमाम बड़े नेता एक मंच पर एकजुट दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि पटना ज्ञान की भूमि है और यहीं से 2024 में देश में बदलाव की शुरुआत होगी। पटना हमेशा बदलाव का साक्षी रहा है। जयप्रकाश नारायण ने भी आंदोलन की शुरूआत पटना से की थी और देश में बदलाव हुआ था। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन लोटस’ पर बिहार ने ही ब्रेक लगाया था। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता कौन होगा, इसका फैसला बाद में करेंगे। तेजस्वी बुधवार को रेवाड़ी में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव के पौत्र व विधायक चिरंजीव राव के पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बहन अनुष्का राव के घर छुछक देने पहुंचे। समारोह कै. अजय की ससुराल गांव गोकलगढ़ में आयोजित किया गया। समारोह में बिहार और हरियाणा के कई दिग्गज नेता नवजात को आशीर्वाद देने पहुंचे।
पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की सरकारें देश का इतिहास बदलना चाहती हैं। लेकिन हम ये नहीं होने देंगे। समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा का स्वार्थ का गठबंधन है। प्रदेश की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को लठबंधन सरकार करार देते हुए कहा कि दोनों के बीच लठ बजे हुए हैं। दोनों दलों का न्यूनतम साझा प्रोग्राम भ्रष्टाचार व प्रदेश को लूटने का है। अजय सिंह व चिरंजीव राव ने सभी मेहमानों का आभार जताया।
गौरतलब है कि विधायक चिरंजीव राव बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। उनकी बेटी अनुष्का और चिरंजीव को हाल ही में बेटा हुआ है। उसे आशीर्वाद देने वालों में कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौ. उदयभान, किरण चौधरी, विधायक गीता भुक्कल, विधायक राव दान सिंह, फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान शामिल रहे।