For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नियमों में बदलाव, लेन बदलने वाले 33 चालकों पर केस दर्ज

07:46 AM Dec 17, 2024 IST
नियमों में बदलाव  लेन बदलने वाले 33 चालकों पर केस दर्ज
Advertisement

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (हप्र)
हाईवे पर खतरनाक तरीके से लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने बीते चार दिनों में अभियान चलाकर लेन बदलने वाले 33 चालकों पर मामले दर्ज करवाये हैं, जबकि साल के 12 महीनों में 97 मामले दर्ज करवाए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर हादसे रोकने के लिए सख्ती बरतनी शुरू की है। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि एक जनवरी से 15 दिसंबर, 2024 तक लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले 58903 चालान किए गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement