मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chandrika Tandon: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवार्ड

11:04 AM Feb 03, 2025 IST
वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान बाएं से इरु मात्सुमोतो, वाउटर केलरमैन और चंद्रिका टंडन ने "त्रिवेणी" के लिए सर्वश्रेष्ठ नए युग, परिवेश या मंत्र एल्बम का पुरस्कार स्वीकार किया। एपी/पीटीआई

नयी दिल्ली, 3 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Chandrika Tandon: भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी' के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Awards) अपने नाम किया।

‘पेप्सिको' की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी की बड़ी बहन टंडन ने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता।

Advertisement

‘रिकॉर्डिंग अकेडमी' द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना' में आयोजित किया गया।

बेयोंसे, सबरीना कारपेंटर, चार्ली एक्ससीएक्स और केंड्रिक लैमर समेत कई अन्य कलाकारों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किया। बेयोंसे ने ‘काउबॉय कार्टर' के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता।

इस बार ग्रैमी में उन्हें 11 नामांकन मिले थे। उन्हें अपने करियर में ग्रैमी के लिए विभिन्न श्रेणी में कुल 99 बार नामित किया गया है। वह ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक नामांकन पाने वाली कलाकार बन गई हैं।

कारपेंटर को ‘एस्प्रेसो' के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘पॉप सोलो' प्रस्तुति श्रेणी में और केंड्रिक लैमर को ‘नॉट लाइक अस' के लिए कई पुरस्कार मिले। बीटल्स को ‘नाउ एंड दैन' के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति की श्रेणी में पुरस्कार मिला।

अमेरिकी रैपर डोएची ने अपना पहला ग्रैमी जीता और वह सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला बन गईं। चैपल रोआन ने नए कलाकार का पुरस्कार जीता। चेन्नई में पली-बढ़ी टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी' से साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह शानदार अनुभव है।''

सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' श्रेणी में ‘ब्रेक ऑफ डॉन' - रिकी केज, ‘ओपस' - रयूची साकामोटो, ‘चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन' - अनुष्का शंकर और ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट' - राधिका वेकारिया को भी नामांकन मिला था।

टंडन ने पुरस्कार स्वीकार करते समय अपने भाषण में कहा, ‘‘संगीत प्रेम है, संगीत आशा की किरण है और संगीत हंसी है और आइए, हम सभी प्रेम, प्रकाश और हंसी से घिरे रहें। संगीत के लिए धन्यवाद और संगीत बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।'' यह टंडन का पहला ग्रैमी पुरस्कार है।

इससे पहले टंडन को 2009 में ‘सोल कॉल' को लेकर ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार दिया गया। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। वह 100 वर्ष के थे।

कार्टर को उनके निधन से पहले 2025 के ग्रैमी पुरुस्कार में ‘ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग' श्रेणी में ‘लास्ट संडे इन प्लेंस: ए सेंटेनियल सेलिब्रेशन' के लिए नामित किया गया था। इस रिकॉर्डिंग में संगीतकार डेरियस रूकर, ली एन रिम्स और जॉन बैटिस्ट भी शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Chandrika Tandongrammy awardgrammy award 2025Hindi Newsmusic honorग्रैमी अवार्डग्रैमी अवार्ड 2025चंद्रिका टंडनसंगीत सम्मानहिंदी समाचार