मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में 19 साल बाद चंद्रोदय,  ज्ञानचंद गुप्ता को 1976 मतों से हराया

09:15 AM Oct 09, 2024 IST
पंचकूला में मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों का आभार जताते चंद्रमोहन। -हप्र

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 8 अक्तूबर
पंचकूला हलके से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन की जीत के बाद उनका 19 साल का राजनीतिक वनवास खत्म हो गया। चंद्रमोहन ने कड़े मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को 1976 मतों के अंतर से हराया।
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने 65277 वोट प्राप्त किए। जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्रमोहन ने कुल 67253 मत प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टरों-1 में विजेता उम्मीदवार को प्रमाणपत्र प्रदान किया। चंद्रमोहन की जीत की खुशी में उनके बेटे सिद्धार्थ, पत्नी सीमा बिश्नोई और पुत्रवधू शताक्षी ने जीप में सवार होकर विजयी जलूस निकाला और समर्थकों का आभार जताया। चंद्रमोहन 5वीं बार विधायक बने हैं। वर्ष 2005 के बाद वह विधायक नहीं बने थे। हालांकि उन्होंने वर्ष 2019 में चुनाव लड़ा था और ज्ञानचंद गुप्ता से  हार गए थे। इस बार चंद्रमोहन ने जीत हासिल की।
चंद्रमोहन ने अपने समर्थकों का आभार जताया। चंद्रमोहन ने कहा कि उन्हें पंचकूला हलके से 36 बिरादरियों के लोगों ने समर्थन देकर विजयी बनाया और वह हलके की आवाज विधानसभा में बुलंद करेगें और हलके में विकास के कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement

कालका में दिखी भाजपा की शक्ति, कांग्रेस के चौधरी हारे

कालका हलके में समर्थकों के साथ जश्न मनाते सांसद कार्तिकेय शर्मा। -हप्र

कालका (पंचकूला) (हप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की माता कालका से भाजपा की उम्मीदवार शक्तिरानी शर्मा ने मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को 10833 मतों के अंतर से हराकर कालका सीट पर जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को 60612 मत मिले। इनमें 115 डाक मत शामिल हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को 49729 मत मिले। इनमें से 185 डाक मत शामिल हैं। निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल सुखोमाजरा ने 31729 मत प्राप्त किये। इनमें से 23 डाक मत शामिल हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह ने 1374 मत प्राप्त किये। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश गुर्जर ने 858 मत प्राप्त किये। निर्दलीय अमित शर्मा को 582 मत प्राप्त मिले। कालका के 749 नागरिकों ने नोटा का प्रयोग किया। आजाद उम्मीदवार गोपाल सुखोमाजरा कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 31729 मत ने प्रदीप चौधरी और शक्ति रानी के सीधे मुकाबले को रोचक बनाने का प्रयास किया।

Advertisement
Advertisement